शास्त्रीय संगीत संध्या व बाल प्रतिभा कार्यक्रम 17 को

कोटा नगर निगम की ओर से आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला 2016 के उपलक्ष में सोमवार को शास्त्रीय संगीत संध्या सुर तरंग व बाल प्रतिभा कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला व मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण  ने बताया कि कार्यक्रम में  शाम 7 बजे श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत संध्या सुर तरंग कार्यक्रम होगा। इसमें मुख्य कलाकार अंकिता जोशी का शास़्त्रीय गायन सुनने को मिलेगा। रमा वैद्यनाथन दक्षिणा वैद्यनाथन की भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति होगी। इनके अलावा साबिर खान व दिलशाद खान की सारंगी जुगलबंदी होगी। मेला आयोजन समिति सदस्य पार्षद मीनाक्षी खंडेलवाल व पार्षद मोनू कुमारी ने बताया कि दशहरा मैदान स्थित विजय श्री रंगमंच पर रात 8 बजे से बाल प्रतिभा कार्यक्रम होगा। इस बार बच्चों की गु्रप में मनभावन प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी।

– मीडिया पॉइंट


dainik-navjyoti-16-10-1-copy
News Coverage : Dainik Navjyoti