कोटा के दशहरा मेले में मंच पर उतरेगी राजस्थानी लोक कला और संस्कृति

विजयश्री रंगमंच पर आज रात 8 बजे से होगा पर्यटन विभाग का कार्यक्रम

नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 123 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में रविवार रात 8 बजे से विजय श्री रंगमंच पर पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मेला आयोजन समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि प्रदेष के विभिन्न अंचल से आए कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक राजस्थानी लोक कला संस्कृति की प्रस्तुतियां दी जाएगी। लोक कलाकारों द्वारा विजयश्री रंगमंच पर चकरी नृत्य, भंवई नृत्य, गवली नृत्य, अलगोजा, गोरबंद, बिंदोरी, मषक वादन, काल बेलिया नृत्य, जवाईजी पावणा सहित अन्य नृत्यों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्रसिंह चारण ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा होंगे। अध्यक्षता वेस्ट सेंटल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव करेंगे। विषिश्ट अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, भाजयुमोर्चा के प्रदेष महामंत्री विकास षर्मा, सहकार नेता महीप सिंह सोलंकी विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

– मीडिया पॉइंट






आज उतरेगी राजस्थान की संस्कृति

दशहरा मेले में रविवार रात 8 बजे से विजय श्री रंगमंच पर पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें प्रदेश के विभिन्न अंचल से आए कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। लोक कलाकारों द्वारा चकरी नृत्य, भवई नृत्य, गवली नृत्य, अलगोजा, गोरबंद, बिंदौरी, मशक वादन, काल बेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा होंगे। अध्यक्षता वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव करेंगे। विशिष्ट अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, सहकारी नेता महीप सिंह सोलंकी होंगे।

bhaskar-16-10-3-copy
News Coverage : Dainik Bhaskar