हरियाणा की पूजा और दिल्ली के सुमित बने चंबल केसरी

12 वां अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल का फाइनल मुकाबला रहा रोमांचक, उत्तरप्रदेश के सुमित ने जीता चंबल केसरी का खिताब

उत्तरप्रदेश के सुमित व पूजा ठांडा बने चंबल केसरी 

कोटा, 9 अकटुम्बर।

 रिंग में नेशनल और इंटरनेशनल कुश्तियों के दावं-पेंच के बीच पहलवानों की कशमकश और तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन करते दर्शक व समर्थक। जीत के लिए दावं-पेंचों के साथ जोरआजमाइश देखते बन रही थी। जो भी जरा सा ढीला पड़ा व नजर चूका सामने वाले पहलवान ने खटाक से पटखनी दे मारी। देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नामचीन पहलवानों की कुश्ती देखते बनी। महिला पहवानों ने भी खूब दमखम दिखाया। उत्तरप्रदेश से आए पहलवान सुमित ने 74 प्लस भार वर्ग में चंबल केसरी पुरूष का पहला खिताब जीता, वहीं महिला वर्ग में 60 प्लस में हरियाणा की पूजा ठांडा पहलवान ने बाजी मारी। 

मौका था कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले में नगर निगम की ओर से श्रीरामरंगमंच परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 12 वें अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल के विभिन्न वर्गो के टाइटल के लिए हुए फाइनल राउंड का। इससे पहले सेमीफाइनल में भी रोमांचक मुकाबला देखते बना। विजेताओं को सम्मान समारोह में अतिथि विधायक संदीप शर्मा, गोदावरी धाम के शैलेंद्र भार्गव, कांग्रेस नेता गोविंद शर्मा, महापौर महेश विजय, उप महपौर सुनीता व्यास, निगम आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल, मेला अधिकारी व उपायुक्त नरेश मालव, उपायुक्त, राजेश डागा, अतिरिक्त मेला अधिकारी व अधीक्षण अभियंता प्रेमशंकर शर्मा, कार्यक्रम संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, राजस्थान कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईके दत्ता, कोटा कुश्ती संघ के हरीश शर्मा, पार्षद महेश गौतम, प्रकाश सैनी, विनोद नायक, भगवान स्वरूप गौतम, विकास तंवर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।






यह रहे विजेताः

चंबल केसरी 74 किग्रा प्लस में 

सुमित, उत्तरप्रदेश प्रथम,  

अरविंद, दिल्ली, द्वितीय

रवि, हिमाचल प्रदेश, तृतीय

चंबल केसरी महिला वर्ग 60 किग्रा प्लस में 

पूजा ठांडा, हरियाणा प्रथम

निक्की, रेलवे 

रितु मलिक, हरियाणा, तृतीय

चंबल भीम, पुरूष वर्ग 65 किग्रा प्लस में 

विशाल दिल्ली, प्रथम

प्रवीण सिंह, हरियाणा, द्वितीय

विकास कुमार, हरियाणा, तृतीय

चंबल भीम, महिला वर्ग 55 से 60 किग्रा में 

निशा, हरियाणा, प्रथम

शीतल तोमर, राजस्थान, द्वितीय

मीनाक्षी, हरियाणा, तृतीय

चंबल कुमार, पुरूष वर्ग 57 से 65 किग्रा में 

रोहित, दिल्ली, प्रथम

शीलक, हरियाणा, द्वितीय

विश्वास, हिमाचल प्रदेश, तृतीय

यह मिला पुरस्कारः 

अखिल भारतीय स्तर की कुश्तियों के विजेताओं को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। 

अखिल भारतीय चंबल केसरी (74 किग्रा. से अधिक) के प्रथम विजेता को एक लाख रूपए, पट्टा व गुर्ज, द्वितीय को 51 हजार रूपए व पट्टा व शिल्ड, तृतीय विजेता को 41 हजार व मोमेंटो दिया गया।  

अखिल भारतीय भीम (65 से 74 किग्रा. तक)ः प्रथम विजेता को 41 हजार, पट्टा व गुर्ज, द्वितीय को 25 हजार रूपए व शिल्ड, तृतीय विजेता को 21 हजार व मोमेंटो मिला। 

अखिल भारतीय चंबल कुमार (57 से 65 किग्रा. तक)ः प्रथम विजेता को 25 हजार ,पट्टा एवं गुर्ज, द्वितीय को 21 हजार, पट्टा व शिल्ड ,तृतीय विजेता को 11 हजार एवं मोमेन्ट मिला। 

अखिल भारतीय चंबल केसरी महिला (60 से 72 किग्रा. तक)ः  प्रथम विजेता को एक लाख रूपए, पट्टा व गुर्ज, द्वितीय को 51 हजार रूपए व पट्टा व शिल्ड, तृतीय विजेता को 41 हजार व मोमेंटो दिया गया। 

अखिल भारतीय महिला चंबल भीम  ( 55 से 60 किग्रा. तक)ः-प्रथम विजेता को 25, हजार,पटटा व गुर्ज,  द्वितीय को 21 हजार, पटटा व शील्ड, तृतीय विजेता को 11 हजार व मोमेन्टों मिला। 

 

कुश्ती संघ पदाधिकारियों का किया सम्मानित

देश प्रदेश के कुश्ती संघ पदाधिकारीयों, उस्तादों, निर्णायकों व मेच रेफरियो को नगर निगम प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। कुल 94 जनों को नवाजा। महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, मेला अधिकारी व उपायुक्त नरेश मालव, उपायुक्त राजेश डागा, अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, मेला समिति सदस्य पार्षद भगवान स्वरूप गौतम, नरेंद्र हाडा विकास तंवर, महेश गौतम लल्ली, कृष्ण मुरारी सामरिया, रमेश चतुर्वेदी ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष सीपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार दत्ता, कोटा जिला कुश्ती संघ सचिव हरीश शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर, अजीज पठान आदि को सम्मानित किया गया। 

 

News : https://www.bhaskar.com/news/RAJ-KOT-OMC-MAT-latest-kota-news-055505-236878-NOR.html






0 comments on “हरियाणा की पूजा और दिल्ली के सुमित बने चंबल केसरीAdd yours →

Leave a Reply

Your email address will not be published.