दशहरा एडवेंचर फेस्टिवल का आगाज

दशहराएडवेंचर फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को हुआ। सुबह हॉट एयर बैलून को उड़ाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में सुबह आने वालों को निराशा हाथा लगी। इसके बाद दोपहर में 100 फीट की ऊंचाई तक बैलून ने उड़ान भरी। पर्यटन विभाग का दावा है कि करीब 200 लोगों ने हॉट एयर बैलून का आनंद उठाया। यह आयोजन राजस्थान टूरिज्म विभाग, जिला प्रशासन यूआईटी की ओर से करवाया जा रहा है। कलेक्टर रोहित गुप्ता ने फेस्ट का आगाज किया।






एडवेंचर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी समागम रहा। उदयपुर के विजय भाट ग्रुप के कलाकारों ने राजस्थानी पपेट शो से राजस्थानी संस्कृति से परिचय कराया। फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ एवं ‘जवानी दीवानी’ में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके इन कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। न्याय सिंह राजनट के नेतृत्व में लाॅन्ग मैन वॉक शो के आयोजन से प्रत्येक आयु वर्ग के दर्शक आकर्षित हुए। बांस के लंबे पैरों पर चलते लोक कलाकारों को देखकर हर कोई उनके साथ सेल्फी लेता नजर आया। सुबराती खान बहुरूपिया के नेतृत्व में लुप्त होती स्वांग परंपरा को जीवंत कर दिया। शिव बारात का रूप धरे लोक कलाकारों ने पौराणिक शैली के साथ-साथ नशामुक्ति का संदेश दिया। बारां के हरकेश सिंह के दल ने सहरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उप सचिव नगर विकास न्यास कीर्ति राठौड़, उपनिदेशक मधुसूदन शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।






तेजहवा से हुई दिक्कत

सुबहकिशोर सागर की ओर से चलने वाले हवा का दबाव अधिक था, इसी कारण बैलून ऊंचाई पर नहीं जा रहा था। तेज गर्मी में यही दिक्कत आती है। इसके बाद हवा का प्रेशर कम होने के बाद उड़ान में कोई रुकावट नहीं आई।

-संदीपश्रीवास्तव, सहायक पर्यटन अधिकारी, पर्यटन विभाग

News Source : https://www.bhaskar.com/news/RAJ-KOT-OMC-MAT-latest-kota-news-063006-216195-NOR.html

 

0 comments on “दशहरा एडवेंचर फेस्टिवल का आगाजAdd yours →

Leave a Reply

Your email address will not be published.