अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती में देश के नामचीन पहलवान आज से दिखाएंगे दमखम

राष्ट्रीयदशहरा मेले में श्रीराम रंगमंच परिसर में शनिवार से तीन दिवसीय 12 वां अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती…

कोटा| राष्ट्रीयदशहरा मेले में श्रीराम रंगमंच परिसर में शनिवार से तीन दिवसीय 12 वां अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल की शुरूआत होगी। इसमें देशभर के 175 ख्यातनाम पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। महिला पहलवानों की कुश्ती भी देखने को मिलेगी। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई एम नानावटी भी 9 अक्टूबर को कुश्ती दंगल समारोह में शामिल होंगे।






कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय हाड़ौती स्तर के इस कुश्ती दंगल में महिला पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं होगी। करीब 175 राष्ट्रीय स्तर के पहलवान आएंगे। जिसमें करीब 75 महिला पहलवान शामिल है। हाड़ौती स्तर की कुश्ती में करीब 100 पहलवान आएंगे इनमें महिला वर्ग में 20 पहलवान शामिल हैं। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय अंतरराष्‍ट्रीय स्तर के निर्णायक होंगे।






ये ख्यातनाम पहलवान आएंगे : इसमेंदिल्ली छत्रसाल अखाड़ा से हाल ही संपन्न एशियाड में गोल्ड विजेता रहे दीपक पहलवान, वर्ल्ड केडेट के गोल्ड विजेता पहलवान मनदीप, दिल्ली से ही प्रेमनाथ अखाड़ा से एशियाड में गोल्ड विजेता रही पहलवान दिव्या सेन, रोहतक से इंटरनेशनल पहलवान रितु मलिक, पूर्व में अखिल भारतीय महिला केसरी कुश्ती दंगल का टाइटल विजेता रही निक्की पहलवान, ईश्वर कोच अखाड़े से एशियाड में सिल्वर रह चुकीपूजा पहलवान, 60 किलो भार में जूनियर एशियाड में सिल्वर पहलवान मंजू, हरियाणा के ही मास्टर चंदगी राम अखाड़ा से सिल्वर विजेता रविता पहलवान, उत्तर प्रदेश से इंटरनेशनल पहलवान ऋतु नागर, रिशु नागर, मास्को में सिल्वर मेडल विजेता रही पहलवान रश्मि त्यागी, छत्तीसगढ़ से नेहा यादव, राजस्थान चित्तौड़ से सावित्री छिपा, एशियाड में सिल्वर विजेता मोनू तोमर जयपुर, शीतल तोमर जयपुर, मध्यप्रदेश से किरण विश्नोई, अर्चना विश्नोई, रानी राणा, विमला पहलवान आएंगे। इनके अलावा पश्चिमी बंगाल से एक महिला पहलवान सहित 9 पहलवान आएंगे। महाराष्ट्र से कोच मोहन कोपरे के साथ इंटरनेशनल खिलाड़ी शुभम सहित अन्य खिलाड़ी आएंगे। कर्नाटक, हिमाचल, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश से भी नामचीन पहलवान आएंगे।

 
 
News : https://www.bhaskar.com/news/RAJ-KOT-OMC-MAT-latest-kota-news-061505-216168-NOR.html
 





0 comments on “अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती में देश के नामचीन पहलवान आज से दिखाएंगे दमखमAdd yours →

Leave a Reply

Your email address will not be published.