राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के पहलवानों के बीच होगा सेमीफाइनल

11वां अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल का सेमीफाइनल फाइनल मुकाबला आज

11वेंअखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल के क्वार्टर फाइनल में बेहतर प्रदर्शन से राजस्थान, हरियाणा दिल्ली के पहलवानों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। रविवार सुबह 9.30 बजे से सेमीफाइनल फाइनल के लिए पहलवान भिड़ेंगे।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि रविवार शाम समापन समारोह में सभी टाइटल के विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। शनिवार को दो सत्रों में रोचक मुकाबले हुए। 65 से 74 किलो भार वर्ग के चंबल महिला भीम में सुनीता चित्तौड़ ने रानी सेन उदयपुर को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर की। इसी वर्ग में रोहतक की रीना ने रोहतक की ही शिक्षा को हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। 57 से 65 किलो भार वर्ग के चंबल कुमार पुरुष वर्ग में रोहतक के सिल्क दिल्ली के अनिल को हराकर फाइनल में पहुंचे। अदनान टोंक को राहुल रोहतक ने रोचक कुश्ती में हराया। 74 किलो भार से अधिक के चंबल केसरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी दिलचस्प रहे। इसमें रवि रोहतक ने पंकज कटारे को, दीपक दिल्ली ने अनूप रोहतक को और सोमवीर रोहतक ने ओम वीर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। तेजवीर रोहतक से हुए मुकाबले में सूर दीप रोहतक ने और रवि रोहतक को हराकर दीपक दिल्ली ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। संचालन सचिव हरीश शर्मा अंतर्राष्ट्रीय उद्घोषक पंकज सक्सेना ने किया।

यूपी के संदीप तोमर को 51 हजार का पुरस्कार
रियोओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तरप्रदेश के पहलवान संदीप तोमर का नगर निगम की तरफ से सम्मान किया गया। उन्हें 51 हजार रूप का चेक दिया गया। तोमर के कोच सुरेश को 51 सौ रुपए का चेक प्रदान किया गया।

हाड़ौती स्तर की कुश्ती के विजेता
25किलो भार वर्ग में धर्मा मारूभाट, नयागांव, 30 किलो में राजेंद्र वर्मा, नयागांव, 35 किलो में अजय, कैथून, 40 किलो में अभिषेक, धार का अखाड़ा, 45 किलो में उमेश मालव, रायथल, 50 किलो में शुभम, जवाहर नगर और 55 किलो भार वर्ग में विष्णु प्रजापत, महावीर नगर विजेता रहे।

bhaskar-16-10-2
News Coverage : Dainik Bhaskar





एक ही दांव में कर दिया चित

दशहरा मेले में नगर निगम की ओर से श्रीराम रंगमंच परिसर में चल रहे 11वें अखिल भारतीय चम्बल केसरी दंगल के दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय खिलाडि़यों ने दम दिखाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सुबह 9 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक दो पारियों में हुए अखिल भारतीय चम्बल केसरी, चम्बल भीम, चम्बल कुमार, महिला चम्बल केसरी, महिला चम्बल भीम के क्वार्टर फाइनल दंगल में हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश के 150 से अधिक पहलवानों ने दम दिखाया।

दंगल के दौरान पहलवान प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए नजर आए। कई खिलाडि़यों ने दांव पेच लगाकर एक ही बार में प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले रविवार को होंगे।

ओलम्पिक खिलाड़ी संदीप तोमर का किया सम्मान

दंगल में उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के मिलखपुर निवासी ओलम्पिक खिलाड़़ी संदीप तोमर का यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, महापौर महेश विजय, निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा, कुश्ती दंगल संयोजक नरेंद्र हाड़ा ने 51 हजार रुपए का चेक सौंप सम्मानित किया। यह राशि भामाशाह तरुण मोदी ने दी है।

सेमीफाइनल दंगल में पहुंचे यह पहलवान

कोटा जिला कुश्ती संघ के सचिव हरीश शर्मा ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में चम्बल कुमार दंगल में विशाल दिल्ली, अमित दिल्ली, अनिल दिल्ली, सिल्क रोहतक, संदीप रोहतक, प्रवीण रोहतक, अदनान टोंक, राहुल रोहतक, चम्बल केसरी में रवि रोहतक, पंकज गुजरात, अनूप रोहतक, दीपक दिल्ली, सोमवीर रोहतक, ओमवीर रोहतक, तेजवीर रोहतक, सुरजीत रोहतक, चम्बल भीम में प्रीतम रोहतक, सुनील रोहतक, आवेश रोहतक, बलराज दिल्ली जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचे। इसी प्रकार महिला चम्बल केसरी में सुदेश दिल्ली, समीक्षा मलिक रोहतक, रचना हिसार, महिला चम्बल भीम में सुनीता चित्तौडग़ढ़, रीना रोहतक क्वार्टर फाइनल जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची।

हाड़ौती चम्बल बालक वर्ग में यह रहे विजेता

हाड़ौती चम्बल बालक वर्ग 25 किग्रा भार में नयागांव के धर्मा मारूभाट प्रथम, रायथल के इरफान द्वितीय, कैथून के देवराज तृतीय, 30 किग्रा भार में नयागांव के राजेंद्र वर्मा प्रथम, कैथून के देवराज द्वितीय, कैथून के अतुल तृतीय, 35 किग्रा भार में कैथून के अजय प्रथम, रायथल के गोविंद द्वितीय, छावनी के धीरज वर्मा तृतीय, 40 किग्रा भार में धार का अखाड़ा के अभिषेक प्रथम, कैथून के दीपक द्वितीय, रायथल के रोहित मालव तृतीय, 45 किग्रा भार में रायथल के उमेश मालव प्रथम, कैथून के सूरज द्वितीय, रायथल के दिनेश रैगर तृतीय, 50 किग्रा भार में जवाहर नगर के शुभम प्रथम, कैथून के सावन द्वितीय, झालावाड़ के राजेश स्वामी तृतीय, 55 किग्रा भार में महावीर नगर प्रथम के विष्णु प्रजापत प्रथम, छावनी के सागर द्वितीय, कैथून के अजय तृतीय रहे।

patrika-16-10-copy-2
News Coverage : Rajasthan Patrika