बच्चों की नन्हीं अदाओं ने लुभाया

-बॉलीवुड थीम पर रौचक प्रस्तुति ने किया रोमांचित
बाल प्रतिभा कार्यक्रम। विजयश्री रंगमंच पर बाल प्रतिभाओं ने दिखाए अपनी नन्हीं अदाओं के जलवे। राजस्थानी, हिंदी, पंजाबी गीतों पर देर रात तक खूब थिरके बाल कलाकार।

कोटा, 8 अक्टूबर। 124 साल पुराने कोटा के दशहरा मेले के विजयश्री रंगमंच पर रविवार रात स्थानीय बाल कलाकारों की रौचक प्रस्तुति हुई। मंच पर बॉलीवूड के नामी कलाकारों की एक्टिंग, गायकी व कॉमेडी की झलक देखने को मिली। दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।






नगर निगम कोटा की ओर आयोजित इस बाल प्रतिभा कार्यक्रम में अलग-अलग गु्रप में प्रतिभागियों ने देर रात तक हुई प्रस्तुतियों में दमदार प्रस्तुतियां दी। सज-धज कर तैयारी के साथ आए इन नन्हें फनकारों की प्रस्तुतियों को दर्शक अपलक निहारते रहे। संगीत की स्वर लहरियों के बीच नन्हे कदमों के तालमेल व अदाओं ने दर्शको को हैरत में डाल दिया। राजस्थानी, हिंदी, पंजाबी गीतों पर बारी-बारी से हुई प्रस्तुतियों में बाल कलाकारों ने अपनी कला का खूब कौशल दिखाया। प्रस्तुति ऐसी थी कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की संयोजक पार्षद मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश गु्रप ने गणपति वंदना से की। बाल कलाकार दिशा मीणा, आरवी मिततल, सिया, पवन, रंजना, पूजा सहित 39 प्रतिभाओं ने रौचक प्रस्तुति दी। 






मुख्य अतिथि भाजपा नैत्री अनिता मीणा, अध्यक्षता कर रही भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुसूईया गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि जेडीबी कॉमर्स कॉलेज की प्रेसीडेंट शिवांगी सोनी, जेडीबी की पूर्व अध्यक्ष प्राची दीक्षित, रोटरी क्लब पदमिनी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. शैलेजा विजय, भाजपा जिलामंत्री विरेंद्र भानावत ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस मौके पर महापौर महेश विजय, उप महपौर सुनीता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, निगम आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल, मेला अधिकारी व उपायुक्त नरेश मालव, उपायुक्त राजेश डागा, अतिरिक्त मेला अधिकारी व एसी प्रेमशंकर शर्मा, मेला समिति सदस्य पार्षद महेश गौतम, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी, भगवान स्वरूप गौतम, विकास तंवर, नरेंद्र हाड़ा, प्रकाश सैनी, रमेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। बॉलीवुड थीम पर कार्यक्रम देर रात तक चला।  संचालन गोपाल सोनी व रेणू श्रीवास्वत ने किया। 
– कमल सिंह यदुवंशी/ मीडिया पॉइंट 

0 comments on “बच्चों की नन्हीं अदाओं ने लुभायाAdd yours →

Leave a Reply

Your email address will not be published.