चंबल भीम में रहा रोहतक का दबदबा

अखिल भारतीय चंबल भीम में 65 से 74 किलो वर्ग में पहला राउण्ड पूरा हुआ। इसमें 18 पहलवानों ने दांवपेंच दिखा। रोहतक के प्रीतम ने कोटा के फूलचंद को हराया। अमन रोहतक ने बाबूलाल भीलवाड़ा को हराया। बलराज दिल्ली ने प्रवीण रोहतक को, बबलू गुर्जर भीलवाड़ा ने सैय्यद समीर गुजरात को, गौरव भरतपुर ने आलोकनाथ जयपुर को, दीपक देषवर रोहतक ने युवराज कोटा को, मंदीप दिल्ली ने धर्मराज टोंक, दीपक रोहतक ने सिकंदर रोहतक को, पूरण राजसमंद ने जितेंद्र कोटा, भगवानदास नाथद्वारा ने आनंद कोटा को हराया। इसी तरह सुनील रोहतक ने हरिओम कोटा को, युवराज रोहतक ने पठान अलहास गुजरात को, अब्बास अली टोंक ने ऋशि राजसमंद को, बृजेष रोहतक ने मयंक उदयपुर को, आवेष रोहतक ने कृश्णा रोहतक को, संजय रोहतक ने अंकित कोटा को, अंजय रोहतक ने षाहबाज टोंक को, हरीष रोहतक ने सोहेल टोंक को हराया। इस तरह 18 पहलवानों दूसरे राउण्ड में प्रवेष किया। षाम 4 बजे कुष्ती दंगल के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रामकुमार मेहता, अध्यक्षता कर रहे कोटा डेयरी के अध्यक्ष श्रीलाल गुंजल ने विधिवत षुभारंभ किया। महापौर महेष विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, कुष्ती संयोजक नरेंद्रसिंह हाड़ा, पार्शद विवेक राजवंषी, मोनू कुमारी, कृश्ण मुरारी सामरिया, प्रकाष सैनी, भगवान स्वरूप गौतम, रमेष चतुर्वेदी आदि ने अतिथियों व पहलवानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान जिला कुष्ती संघ के अध्यक्ष आई के दत्ता, सचिव हरीष षर्मा, वरिश्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाराषर, पोखरीलाल, कन्हैयालाल मालव, नाथुलाल पहलवान, जमनालाल गुर्जर, सुखदेव, भोजराज आदि मौजूद थे।

संदीप तोमर आज आएंगे 

कोटा। रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तरप्रदेष के पहलवान संदीप तोमर षनिवार को कोटा आएंगे। तोमर को नगर निगम की ओर से कुष्ती दंगल में सम्मान किया जाएगा |

–  मीडिया पॉइंट






चम्बल भीम में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

दशहरा मेले में नगर निगम की ओर से आयोजित 11वां अखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल का आगाज शुक्रवार को श्रीराम रंगमंच पर हुआ।

पहले दिन अखिल भारतीय चम्बल भीम प्रतिस्पद्र्धा हुई। इसमें 65 से 74 किलो वर्ग में पहला राउण्ड हुआ। इसमें 18 राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय पहलवानों ने दांवपेंच दिखाए।

प्रतियोगिता में रोहतक के प्रीतम ने कोटा के फू लचंद को हराया तो अमन रोहतक ने बाबूलाल भीलवाड़ा को पटखनी दी। बलराज दिल्ली ने प्रवीण रोहतक को, बबलू गुर्जर भीलवाड़ा ने सैय्यद समीर गुजरात को, गौरव भरतपुर ने आलोकनाथ जयपुर को, दीपक देशवर रोहतक ने युवराज कोटा को, मंदीप दिल्ली ने धर्मराज टोंक, दीपक रोहतक ने सिकंदर रोहतक को, पूरण राजसमंद ने जितेंद्र कोटा, भगवानदास नाथद्वारा ने आनंद कोटा को हराया।

इसी तरह सुनील रोहतक ने हरिओम कोटा को, युवराज रोहतक ने पठान अलहास गुजरात को, अब्बास अली टोंक ने ऋ षि राजसमंद को, बृजेश रोहतक ने मयंक उदयपुर को, आवेश रोहतक ने कृष्णा रोहतक को, संजय रोहतक ने अंकित कोटा को, अंजय रोहतक ने शाहबाज टोंक को, हरीश रोहतक ने सोहेल टोंक को हराया। 18 पहलवानों दूसरे राउण्ड में प्रवेश कर लिया।

कुश्ती दंगल के मुख्य समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यास के अध्यक्ष रामकुमार मेहता थे। अध्यक्षता कोटा डेयरी के अध्यक्ष श्रीलाल गुंजल ने की।

महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, कुश्ती संयोजक नरेंद्रसिंह हाड़ा आदि ने अतिथियों व पहलवानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष आई के दत्ता भी मौजूद थे।

News Source: Rajasthan Patrika