हाड़ौती कुश्ती में कोटा की बेटियों का रहा दबदबा

कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ के पहलवानों ने  दिखाया दमखम। 

राष्ट्रीय दशहरा मेले के उपलक्ष में कोटा नगर निगम की ओर से आयोजित ग्यारहवा अखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल का आगाज षुक्रवार से श्रीराम रंगमंच पर हुआ। तीन दिवसीय इस दंगल में सुबह हाड़ौतीस्तर की कुष्ती का षुभारंभ हुआ। कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ के करीब 200 पहलवानों ने दमखम दिखा रहे है। इनमें महिला वर्ग की 65 पहलवानों का फाइनल पूरा हुआ। बालक वर्ग की कुष्तिया का फाइनल मुकाबला षनिवार सुबह 9.30 बजे से होगा। हाडोती कुष्ती दंगल में महिला वर्ग में कोटा के पहलवानों का दबदबा रहा। बालक वर्ग में रायथल व कैथून के बीच कड़ा मुकाबला दिखा। कुष्तियों के लिए अलग-अलग राउंड हुए। कुष्ती दंगल कार्यक्रम संयोजक पार्शद नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि हाड़ौतीस्तर के कुष्ती दंगल का षुभारंभ सुबह के सत्र में गोदावरी धाम के व्यवस्थापक षैलेंद्र भार्गव, महापौर महेष विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, उपायुक्त व मेलाअधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने विधिवत किया। पहलवान आंचीदेवी कोटा, जगवीरसिंह जयपुर ने कोच की भूमिका निभाई। पहलवान गुलाबचंद कैथून, पोखरीलाल रायथल, कन्हैयालाल मालव रायथल, नाथुलाल पहलवान, भानू प्रताप, निर्णायक मंडल में षामिल रहे।

हाडोतीस्तर में बालिका वर्ग में यह रहा परिणाम

25 किलो भारः

  • प्रथम भारती चौधरी, नयागांव
  • द्वितीय चिंकी, रायथल
  • तृतीयः , कोमल साहू, मंगलेष्वर व्यायामषाला, कोटा

30 किलो भारः

  • प्रथम लक्षिता, मंगलेष्वर व्यायामषाला, कोटा
  • द्वितीय चिंकी राठौड़, केषवपुरा
  • तृतीयः पदमा रेगर, रायथल

35 किलो भारः

  • प्रथम सलोनी, देवभूमि, कोटा
  • द्वितीय किरण प्रजापति, नयागांव, कोटा
  • तृतीयः अर्चना देवभूमि, कोटा

40 किलो भारः

  • प्रथम अंतिमा चंदेल, देवभूमि, कोटा
  • द्वितीय वैषाली कुषवाह, नयागांव, कोटा
  • तृतीयः दीक्षा पांचाल, भंवरिया, कोटा

45 किलो भारः

  • प्रथम पूजा प्रजापति, देवभूमि अखाड़ा, कोटा
  • द्वितीय ज्योति गोयल, मंगलेष्वर अखाडा, कोटा
  • तृतीयः नेहा मेहरा, मंगलेष्वर अखाडा, कोटा

50 किलो भारः

  • प्रथम मोनिका मालव, देवभूमि, कोटा
  • द्वितीय इषिका, मंगलेष्वर अखाडा, कोटा
  • तृतीयः हर्शिता षर्मा, स्टेषन, कोटा

55 किलो भारः

  • प्रथम स्विटी, देवभूमि, कोटा
  • द्वितीय नीलम रावल, देवभूमि, कोटा
  • तृतीयः योगिता मीणा, केषवपुरा, कोटा

–  मीडिया पॉइंट


हाड़ौती कुश्ती में कोटा की महिला पहलवानों का रहा दबदबा

bhaskar-15-10-1
News Coverage : Dainik Bhaskar

अखिलभारतीय चंबल केसरी दंगल शुक्रवार से श्रीराम रंगमंच पर शुरू हुआ। तीन दिवसीय दंगल में सुबह हाड़ौती स्तर की कुश्ती हुई। इसमें कोटा, बूंदी, बारां झालावाड़ के करीब 200 पहलवान दमखम दिखा रहे हैं। इनमें महिला वर्ग की 65 पहलवानों का फाइनल पूरा हुआ। बालक वर्ग का फाइनल शनिवार सुबह 9.30 बजे से होगा। महिला वर्ग में कोटा के पहलवानों का दबदबा रहा। बालक वर्ग में रायथल कैथून के बीच कड़ा मुकाबला दिखा।
हाड़ौती स्तर के कुश्ती दंगल का शुभारंभ सुबह के सत्र में गोदावरी धाम के व्यवस्थापक शैलेंद्र भार्गव, महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास संयोजक पार्षद नरेंद्र हाड़ा ने किया। पहलवान आंचीदेवी कोटा, जगवीरसिंह जयपुर ने कोच की भूमिका निभाई। पहलवान गुलाबचंद कैथून, पोखरी लाल रायथल, कन्हैयालाल मालव रायथल, नाथूलाल पहलवान, भानू प्रताप निर्णायक मंडल में शामिल रहे।


हाड़ौती कु श्ती में कोटा की महिला पहलवानों का दबदबा

सुबह हाड़ौती स्तर की कुश्ती दंगल का उद्घाटन हुआ। इसमें कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ के करीब 200 पहलवानों ने दमखम दिखाया। इनमें महिला वर्ग की 65 पहलवानों का फ ाइनल पूरा हुआ।

बालक वर्ग की कुश्ती का फ ाइनल मुकाबला शनिवार सुबह 9.30 बजे से होगा। हाड़ौती कुश्ती दंगल में महिला वर्ग में कोटा के पहलवानों का दबदबा रहा। बालक वर्ग में रायथल व कैथून के बीच कड़ा मुकाबला दिखा।

कुश्तियों के लिए अलग-अलग राउंड हुए। कुश्ती दंगल का उद्घाटन गोदावरी धाम के व्यवस्थापक शैलेंद्र भार्गव, महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण, मेला अधिकारी राममोहन मित्रा ने विधिवत किया। पहलवान आंचीदेवी कोटा, जगवीरसिंह जयपुर ने कोच की भूमिका निभाई।

News Source : Rajasthan Patrika