नाक से शहनाई वादन हुआ तो हुए अभिभूत हुए श्रोता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमे

किसान रंगमंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू।  26 अक्टूबर तक होंगे कार्यक्रम

कान्हा कांकडिया मत मार मटकी फूट जावेली भजन पर सिर पर मटकी रख नृत्यांगना ने प्रस्तुति दी तो दर्षक दीर्घा में बैठे लोग भी झूमने लगे। नाक से शहनाई वादन कर कलाकार ने देखने वालों को अभिभूत कर दिया।

मौका था दशहरा मेले के उपलक्ष में कोटा नगर निगम की ओर से आयोजित किसान रंगमंच पर गुरूवार रात हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का। मेला प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष कृष्णमुरारी सामरिया ने बताया कि अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, भाजपा नेता आलोक शर्मा, राकेश मिश्रा ने कार्यक्रम ने विधिवत कार्यक्रम षुरू किया। इस मौके पर निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, आयुक्त राजेंद्र सिंह चारण, मेला प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा, मेलाअध्यक्ष रामामोहन मित्रा बाबला, कृश्ण मुरारी सामरिया, विकास तंवर, मोनू कुमारी, मीनाक्षी खंडेलवाल आदि मौजूद थे। देर रात चले कार्यक्र्रम में ओम एण्ड पार्टी के बेजनाथ सिंगला किशोरपुरा, रविंद्र डांस गु्रप, मनीष एण्ड पार्टी, अभिनव एण्ड पार्टी, दिव्यांष गु्रप, नितेष षर्मा एण्ड पार्टी, मनोज एण्ड पार्टी ने प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में दर्षक मौजूद रहे। होगी। 26 अक्टूबर तक यहां आयोजन होंगे |

–  मीडिया पॉइंट


navjyoti-13-10-copy-3
News Coverage : Dainik Navjyoti