कोटा दशहरा मेला प्रांगण में प्रदर्शनी उद्घाटन आज

दशहरा मेला प्रांगण में शुक्रवार रात 8 बजे प्रदर्शनी उद्घाटन होेगा। मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि प्रदर्शनी में धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के अलावा सरकारी व निजी विभागों की प्रदर्शनी लगेगी। नगर निगम, यूआईटी, कृर्षि विभाग, ऑटो मोबाइल्स, रेलवे आदि की प्रदर्शनी में कई अहम जानकारी मिल सकेगी। निगम की प्रदर्शनी में कोटा के दशहरा मेले के इतिहास से जुड़ी बाते भी मिलेगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त रघुवीर सिंह मीणा होंगे। अध्यक्षता दी एसएसआई एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल करेंगे। विशिष्ट अतिथि आरएपीपी रावतभाटा के निदेशक टी.जे. कोट्टीशोरम होंगे।

मेहंदी माण्डना प्रतियोगिता के आवेदन शुरू

कोटा, 13 अक्टूबर। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित मेला दशहरा 2016 के तहत 19 अक्टूबर को मेहंदी, रंगोली व माण्डना प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मेला प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सामरिया ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम कार्यालय स्थित मेला प्रकोष्ठ में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक इच्छुक प्रतिभागी आवेदन कर सकते है। सामरिया ने बताया कि मेेला दशहरा के तहत होने वाली अन्य सभी प्रतियोगिताओं के आवेदन भी लिए जा रहे है।

–  मीडिया पॉइंट


navjyoti-13-10-copy-2
News Coverage : Dainik Navjyoti