हत्था माला व लंबे बाल प्रतियोगिता सम्पन्न

लंबे बाल प्रतियोगिता में ऊषा शैलजा प्रथम

महिलाओं के लिए आयोजित करवाई गई लंबे बाल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

wp-1477293249956.jpg

इनमें खेडली फाटक निवासी 6 वर्षीय सुहावी बग्गा भी प्रतिभागी बनी। करीब आधे घंटे तक चली इस प्रतियोगिता ने मौजूद दर्शकों को हैरत में डाल दिया।

wp-1477293275796.jpg

कार्यक्रम संयोजक मोनू कुमारी मीनाक्षी खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में झुंझनू निवासी ऊषा डोनिया कुन्हाड़ी निवासी शैलजा शर्मा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं।

लेखराज गुर्जर बने हत्था माला के विजेता

wp-1477293275792.jpg

रविवार शाम विजयश्री रंगमंच पर हत्था माला उठाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के तहत 80 किलो 92 किलो के दो हत्थों को उठाना था। इसके लिए कुल चार प्रतिभागी मैदान में आए। लेखराज गुर्जर बड़गांव ने 80 किलो के हत्थे को एक हाथ से उठाकर 45.4 सैकंड तक खड़े रहे और प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर बहादुर बंजारा रहे। बंजारा ने 36.8 सैकंड तक हत्थे को उठाकर रखा। 92 किलो के हत्थे को कोई नहीं उठा सका। प्रतिभागी रमेश गुर्जर देवकिशन का भी सराहनीय प्रयास रहा। निर्णायक मंडल में मेला समिति के सदस्य पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, महेश गौतम लल्ली विकास तंवर शामिल रहे।






bhaskar-24-10-copy
News Coverage : Dainik Bhaskar





patrika-24-10-copy-2
News Coverage : Rajasthan patrika





navajyoti-24-10-copy
News Coverage : Dainik Navjyoti