गणेश पूजन राष्ट्रीय दशहरा मेला 2016

गणेश पूजन के साथ मेले की तैयारियां शुरू

राष्ट्रीय दशहरा मेला 2016 की तैयारियों का आगाज बुधवार को नगर निगम ए ब्लॉक में विधि-विधान से भगवान गणेश पूजन के साथ हो गया।

News from Rajasthan Patrika

कोटा. राष्ट्रीय दशहरा मेला 2016 की तैयारियों का आगाज बुधवार को नगर निगम ए ब्लॉक में विधि-विधान से भगवान गणेश पूजन के साथ हो गया।

इसके साथ ही मेला प्रकोष्ठ ने काम शुरू कर दिया है। मेले की तैयारियों के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी।

मेला प्रकोष्ठ में सुबह सवा दस बजे गणेश वंदना के साथ मेला निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना को लेकर पूजन किया गया है।

महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा, मेला सचिव राजेन्द्रसिंह चारण व पार्षदों ने पूजन किया।

इस बार मेले को नयापन देने का संकल्प किया गया है। आयुक्त के निर्देश पर इस बार पशु मेला यहां से अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है।

इसलिए इस बार मेले में ग्रामीण परिवेश की झलक देखने को नहीं मिलेगी। पशु मेला शिफ्ट होने की स्थिति में पशु मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी उसी जगह आयोजित करने पर विचार किया जाएगा।

मित्रा का कहना है कि पशु मेले को शिफ्ट करने का मसला अभी आयुक्त स्तर पर ही चल रहा है। महापौर ने कहा कि सभी मिलकर मेले को भव्य रूप देंगे।

मेले के आयोजन की अभी से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जाएंगी। पूजन में आयुक्त के नहीं आने की चर्चा रही। कार्यक्रम में पार्षद नरेन्द्र हाड़ा, रमेश चतुर्वेदी, पवन अग्रवाल, महेश गौतम लल्ली, विनोद नायक सहित अन्य मौजूद थे। कांग्रेस के पार्षद पूजन कार्यक्रम से दूर रहे।