इस बार खास होगी राम बारात, 50 सैनिकों की टुकड़ी राजसी वेशभूषा में भाले के साथ आएगी नजर

6 अक्टूबर को गीता भवन से श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान तक निकलने वाली राम बारात का नजारा इस बार खास आकर्षक रहेगा। संयोजक महेश गौतम लल्ली ने बताया कि बारात में 50 सैनिकों की टुकड़ी राजसी वेशभूषा में हाथों में भाले लेकर चलती नजर आएगी। उनके आगे 20 सेवक हाथ में सूर्य ध्वज लिए चलेंगे। 20 महिला-पुरुषों का समूह घूमर नृत्य करता राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरता चलेगा। 20 कलाकार कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति देगा।

मेला प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सामरिया ने बताया कि बिंदोरी कला मंडल झालावाड़ के 15 कलाकारों का गु्रप हाड़ौती अंचल की विभिन्न प्रस्तुतियां देगा। सबसे आगे 15 कलाकार महाराष्ट्रीयन नगाड़े बजाते हुए चलेंगे। गोदावरी धाम की वानर सेना भी भक्तिमय आराधना करती चलेगी। राम बारात के साथ आरएसी व सेना का एक-एक बैंड भी साथ होगा।

नए रूट से ही निकलेगी राम बारात

लल्ली ने बताया कि राम बारात मेला समिति द्वारा तय किए गए नए रूट से ही निकलेगी। मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा, पार्षद नरेंद्र सिंह हाडा, मीनाक्षी खंडेलवाल सहित अन्य पार्षदों ने तैयारियों को लेकर चर्चा की। मित्रा ने बताया कि नए मार्ग से राम बारात निकालने का मकसद ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को आयोजन से जोडऩा है।

रामबारात मामले पर बहस पूरी, आदेश आज

रामबारात प्रस्तावित नए मार्ग से निकालने के मामले में पेश जनहित याचिका पर सोमवार को स्थायी लोक अदालत में सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गई, मंगलवार को आदेश सुनाया जाएगा। रामबारात नए मार्ग से निकालने के निगम के निर्णय पर पुलिस व जिला कलक्टर की ओर से आपत्ति कि ए जाने पर एडवोकेट अशोक गुप्ता व वीरेन्द्रसिंह भानावत की ओर से  जनहित याचिका पेश की थी। इस पर सोमवार को अदालत में बहस हुई।

इस दौरान निगम की ओर से याचिका पर लिखित में तो कोई जवाब पेश नहीं किया, लेकिन निगम के अधिवक्ता संजीव विजय ने कहा कि निगम की ओर से प्रशासनिक स्तर पर नए मार्ग पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस न्यायालय को मामले की सुनवाई का अधिकार नहीं होने से मामले को खारिज करने का आग्रह किया, वहीं परिवादी अशोक गुप्ता व भानावत ने कहा कि नए मार्ग से राम बारात निकालने से इसकी शोभा बढ़ेगी। फि र भी निगम जिस भी मार्ग से रामबारात निकालना चाहे, उसे रोका नहीं जाए। सरकार की ओर से लोक अभियोजक प्रेमकुमार सिंह ने बहस की।

सजने लगा दशहरा मेला

राष्ट्रीय दशहरा मेले में दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन फार्म लेने का काम पूरा हो चुका है। इस बार मेले में 20 फीसदी दुकानदार नए आएंगे। मेले में कच्ची-पक्की 755 दुकानें हैं। इसमें एकल खिड़की पर आवेदन लेने का काम पूरा हो गया है। अब जगह आवंटित की जा रही है। राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली ने बताया कि 20 फीसदी आवंटियों ने इस बार आवेदन नहीं किया है। इसके चलते नए दुकानदारों को जगह आवंटित करने का निर्णय किया गया है।

उधर मेले में दुकानें सजने लगी हैं। सर्कस लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। मेले में बाल प्रतिभा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का मेला प्रकोष्ठ में सोमवार को आडिशन लिया। इसमें निर्णयक मण्डल के समक्ष बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। ऑडिशन में चयनित बच्चे ही मेले में प्रस्तुतियां दे सकेंगे।

इस तरह सजेगी रामबारात

50 सैनिकों की टुकड़ी राजसी वेशभूषा में

20 कलाकारों का घूमर नृत्य दल

20 सदस्यीय कालबेलिया नृत्य

एक कछी घोड़ी नृत्य दल

2 ऊंट गाडिय़ों में नगाड़े, शहनाई वादन व सैनिकों की प्रस्तुति

15 कलाकार महाराष्ट्रीयन नगाड़े बजाते हुए चलेंगे

News Source: Rajasthan Patrika