दलेर मेंहदी की धुन पर थिरका कोटा

पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेंहदी की पंजाबी नाइट में पंजाबी गीतों के साथ हिंदी व राजस्थानी गीतों का भी हुआ समागम तो मस्ती से सराबोर दर्षक खूब झूमे।

नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 123 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले के विजयश्री रंगमंच पर मंगलवार रात पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेंहदी की पंजाबी नाइट में पंजाबी गीतों के साथ पंजाबी रिमिक्स गानों का तड़का लगा तो मस्ती से सराबोर दर्षक झूम उठे। पंजाबी गायक दलेर मेंहदी ने मंच पर धमाकेदार एंटी की। मौजूद दर्षकों ने तालियों की गर्जना के साथ अभिवादन किया। दलेर ने भी ने मंच पर चारों तरफ घूमकर दर्षकों का हाथ हिला अभिवादन किया। गायकी शुरू करने से पहले लहरों से टकराएं उसे तुफान कहते है ….तूफ़ान से टकराए उसे हिंदुस्तान कहते है … शेर सुना श्रोताजनों से रूबरू हुए तो दर्शक दीर्घा तालियों से गूंजता रहा। इसके बाद जब लांचा, कुर्ता, जैकेट, कंठा और तुर्रा वाली पाग पहने कलाकारों ने भांगड़ा किया तो दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक खड़े होकर भांगड़ा करने लगे। मंच पर कलाकार और नीचे दर्शक मस्ती में झूमते रहे। दलेर मेंहदी ने साडे नाळ रहोगे तो ऐष करोगे जिंदगी के सारे मजे केष करोगे… तुनक-तुनक तुन तारा रा…हो जाएगी बल्ले बल्ले…ना ना ना ना रे…दरदी रब रब कर दी…सजन मेरा सतरंगिया…सुनाया तो माहौल की रंगत ही बदल गई। हर कोई झूमने लगा। इसके बाद यह वाडियान डूडियान कोहरे की…कुडियान षानदार दियान…इक दाना…ओई ओई रे कुडिया सेहर दिया…मुझे दिल देदे, दिल दे दे दिल अब मान भी जा मेरी जां…सरीखे पंजाबी गीतों की ऐसी झड़ी लगाई कि दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग थिरकते नजर आए।

wp-1477466461821.jpg

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप षर्मा, यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, यूआईटी सचिव एमएल यादव, कांग्रेस नेता पंकज मेहता, पूर्व विधायक पूनम गोयल ने विधिवत पूजा अर्चना कर की। महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, उपायुक्त व मेलाअधिकारी राजेंद्र सिंह चारण, उपायुक्त राजेष डागा, मेला समिति के सह सचिव व सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार जैन, समिति सदस्य व पार्षद महेष गौतम लल्ली, नरेंद्र सिंह हाड़ा, प्रकाष सैनी, भगवान स्वरूप गौतम, मोनू कुमारी, मीनाक्षी खंडेलवाल, रमेष चतुर्वेदी, कृश्ण मुरारी सामरिया, विकास तंवर, मेला प्रभारी प्रेम षंकर षर्मा, एसी भूपेंद्र माथुर, पार्षद ध्रुव राठौड़, विनोद नायक आदि ने अतिथियों व कलाकारो का स्वागत किया। सुरक्षा की दृश्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त नजर आए। मंच से सहकलाकारों व पंजाबी भंगड़ा गु्रप ने भी जबर्दस्त परफॉरमेंस दी।

देशभक्ति गीतों पर थिरके श्रोता

विजयश्री रंगमंच से पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी ने कार्यक्रम के दौरान देषभक्ति गीतों की भी झड़ी लगाई। ये देश है वीर जवानों का अलबेलो का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना … सुनाया तो दशहरा मैदान परिसर भारत माता के जयकारों से गूंजने लगा और श्रोताजन जोश में थिरकते नजर आए। ढोली थ्हारों ढोल बाजे…की भी शानदार प्रस्तुति दे माहौल मस्ती से सराबोर कर दिया। दलेर ने कार्यक्रम में पंजाबी , राजस्थानी व हिंदी गीतों का मिलाजुला संगम भी अपनी गायिकी में दिखाया।

…मंच पर दिखाए हैरतअंगेज करतब

wp-1477467269248.jpg

विजयश्री रंगमंच पर पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी की प्रस्तुति से पहले हुए पंजाबी कार्यक्रम गत्का में हैरतअंगेज करतब देखने को मिले। छावनी गुरूद्वारा के वीर खालसा गु्रप ने सिख मार्षल आर्ट की प्रस्तुति दी। इस आयोजन को दर्षकों ने खूब सराहा। मंच पर तलवार बाजी सहित कई हैरतअंगेज करतब दिखे तो मौजूद दर्शक हैरानी में पड़ गए। दर्शक अपलक करतबों को निहारते रहे।

– मीडिया पॉइंट





navajyoti-26-10
News Coverage : Dainik Navjyoti




rajasthan-patrika-26-10
News Coverage : Rajasthan Patrika




bhaskar-26-10
News Coverage : Dainik Bhaskar