नाच म्हारी बिंदणी पर झूमे श्रोताजन

किसान रंगमंच पर देर रात तक हुई सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां

दशहरा मेले में किसान रंगमंच पर षुक्रवार देर रात तक स्थानीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां हुई। राजस्थानी, हिंदी व पंजाबी गानों पर कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी तो दर्षक दीर्घा में मौजूद श्रोताजन थिरकते नजर आए। मंच पर हुई रंगारंग प्रस्तुतियों के दौरान राजस्थानी व हाड़ौती की सांस्कृतिक की झलक देखने को मिली। मेला प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष कृश्ण मुरारी सामरिया ने बताया कि संजय कठपुतली मनोरंजन केंद्र, विवेक एण्ड गु्रप, एसएस म्यूजिकल क्लासेज, एसएस बालाजी गु्रप, प्रमोद एण्ड पार्टी व षर्मा एण्ड ब्रदर्स के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। उत्तर कोटा विधानसभा भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज साहू, प्रेम सिंह गौड, हरिहर गौतम, किषन प्रजापति ने विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उप महापौर सुनीता व्यास, आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, मेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, सहायक लेखाधिकारी दिनेश जैन, पार्शद विकास तंवर, नरेंद्र हाड़ा, प्रकाष सैनी, भगवान स्वरूप गौतम, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी, महेष गौतम लल्ली आदि मौजूद थे।

–  मीडिया पॉइंट


patrika-15-10-copy-5
News Coverage : Rajasthan Patrika