कोटा दशहरा मेले में कुश्ती दंगल का आगाज आज से

तीन दिन तक चलेगा अखिल भारतीय कुश्ती दंगल, देश के नामचीन पहलवान करेंगे सिरकत

कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले में श्रीरामरंगमंच परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय ग्यारवां अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल का आगाज होगा। देश के नामचीन पहलवानों के दांवपेंच देखने को मिलेंगे। हाड़ौतीस्तर के पहलवानों की कुश्ती सुबह शुरू होगी। ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके उत्तरप्रदेश के पहलवान संदीप तोमर भी आएंगे।

कुश्ती दंगल कार्यक्रम के संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि सुबह 9 बजे से हाडोती स्तर की कुश्ती शुरू होगी। अखिल भारतीय व हाड़ौती स्तर के इस कुश्ती दंगल में महिला व पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग  प्रतियोगिताएं होगी। गुरूवार को हाड़ौती स्तर के पहलवानों के वनज करने की प्रक्रिया पूरी हुई। 133 पुरूष व 63 महिला पहलवानों का वजन हुआ। शाम को महापौर महेश विजय, पार्षद नरेंद्र हाड़ा ने कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया।

मेला अधिकारी व उपायुक्त राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि करीब 90 राष्ट्रीय स्तर के पहलवान आएंगे, इनमें 30 से 35 महिला पहलवान शामिल है। चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, रोहतक, दिल्ली के गुरू हनुमान अखाड़ा, गुरू चंडीराम अखाड़ा, छत्रसाल स्टेडियम अखाड़ा, दिल्ली फेडरेशन, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, केरल से पहलवान आएंगे।

120 किलो भार के दीपक पहलवान आएंगे
राजस्थान कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईके दत्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पहलवान संदीप तोमर अपने कोच संदीप के साथ आएंगे। अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों की टीम आएंगी। 120 भार वर्ग में चंडीगढ अखाडा के दीपक पहलवान आएंगे।

ग्रीन रूम में पहलवानों के वजन आज
कुश्ती दंगल कार्यक्रम के संयोजक पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर के पहलवानों के वजन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 8 बजे श्रीराम रंगमंच के पास ग्रीन रूम में होगी।

उद्घाटन समारोह में ये अतिथि करेंगे शिरकत
कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि श्रीराम रंगमंच पर शाम 4 बजे अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल का उद्घाटन समारोह रहेगा। मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रामकुमार मेहता होंगे। अध्यक्षता कोटा डेयरी के अध्यक्ष श्रीलाल गुंजल करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर व एएसपी अनंत कुमार होंगे।

– मीडिया पॉइंट


bhaskar-14-10
News coverage: Dainik Bhaskar

navjyoti-13-10-copy-2
News coverage : Dainik Navjyoti