दिल ले गई कुडी गुजरात दी…

दहषरा मेले में पंजाबी कार्यक्रम। पंजाबी सिंगर जसवीर सिंह जस्सी के मस्तीभरे गीतों से सराबोर दर्षक खूब झूमे। पंजाबी गायकों ने राजस्थानी व हिंदी गीतों की भी लगाई झड़ी।
मीडिया पॉइंट/kamal singh

कोटा, 13 अक्टूबर। कोका तेरा कोका…प्यार मांग दी ओ कूडी प्यार मांग दी….विछड़न-विछड़न कर दिया…दिल ले गई कुडी गुजरात दी…कुडी कुडी ये षहर दी कुडी सामने रहदी है…नैणा चयो षराब वेच दी…इष्क-इष्क… तेरा नयणा बड़ा कमाल..झूमका गिरा रे बरेली के बाजार में…पधारो म्हारे देष… सरीखे पंजाबी गीतों की नॉन स्ओप झड़ी लगा पंजाबी गायक जसवीर सिंह जस्सी व साथी गायक लखवींद्र सिंह वडाली ने खूब समां बांधा और मंच से जमकर खुषियां घोली। कोटा के दषहरा मेले की षुक्रवार रात कई दिलों पर अमिट छाप छोड़ गई। युवाओं में पंजाबी सिंगर जस्सी को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखा। मंच से दमदार प्रस्तुतियां देर रात तक चली। 

मौका था नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित मेला दषहरा 2017 के तहत विजयश्री रंगमंच पर हुई पंजाबी नाईट कार्यक्रम का। पंजाबी सिंगर जस्सी व साथी कलाकार वडाली ने पंजाबी भाशा के अलावा राजस्थानी व हिंदी के कई गीत, षेर सुनाए। अपनी मिठास भरी आवाज का कायल कर दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में जस्सी ने मेरा पिया घर आया ओ लालनी…सुनाया तो दर्षक दीर्घा मस्ती से झूम उठा। पटाखे आज पोणे जडने… कूड़ी पंजाबण लगदी है…पधारो म्हारे देष…सागर पानी भरबा जाउसा….सहित कई पंजाबी गानों की षानदार प्रस्तुति दी। वडाली ने कमली यार दी कमली….तेरा की लग दा….सानू तेरी याद सताये…की प्रस्तुति दी। संचालन रेणु श्रीवास्तव व गोपाल सोनी ने किया।

मंच पर अतिथियों व कलाकारों का हुआ सम्मान 

कार्यक्रम की षुरूआत मुख्य अतिथि रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल व यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता, विषिश्ट अतिथि भाजपा षहर अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, विषिश्ट अतिथि भाजपा नेता राम मंत्री, तनुजा खन्ना, अर्थपाल सिंह, राजेंद्र गंभीर, जसपाल अरोड़ा, अजय चतुर्वेदी, समाजसेवी विजय मिततल ने विधिवत कार्यक्रम का षुभारंभ किया। महापौर डॉ. महेष विजय, उप महापौर सुनिता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, निगम आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल, मेला अधिकारी व उपायुक्त नरेष मालव, उपायुक्त राजेष डागा, अतिरिक्त मेला अधिकारी व अधीक्षण अभियंता प्रेमषंकर षर्मा, मुख्य लेखाधिकारी टीपी मीणा, मेला समिति सदस्य महेष गौतम लल्ली, नरेंद्र हाड़, भगवान स्वरूप गौतम, प्रकाष सैनी, रमेष चतुर्वेदी, विकास तंवर, कृश्ण मुरारी सामरिया, मोनू कुमारी मेघवाल, मीनाक्षी खंडेलवाल ने अतिथियों व कलाकारो का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। सुरक्षा की दृश्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त नजर आए। 

राजस्थान में पधारो म्हारे देष की झलक…

जस्सी ने कहा कि वे कोटा तीसरी बार आए है। राजस्थान में पधारों म्हारे देष की झलक दिखती है। वे फॉग पर काम कर रहे है। अलग-अलग भाशाओं व वाद्य यंत्रों का भी काफी षोक है और इस पर काफी काम कर रहे है। लखविंद्र सिंह वडाली ने कहा कि चार साल पहले का कोटा अब काफी बदल गया है। यहां सफाई भी अच्छी दिखी। दिल करता है बार बार कोटा आउं। और पंजाबी संस्कृति से संगीत के माध्यम से परिचय कराता रहूं। 

…मंच पर स्टंट व हैरतअंगेज करतब ने किया रोमांचित

कोटा। विजयश्री रंगमंच पर पंजाबी सिंगर जस्सी व वडाली की प्रस्तुति से पहले छावनी गुरूद्वारा के वीर खालसा गु्रप के सदस्यों के दल ने सिख मार्षल आर्ट की प्रस्तुति दी। दर्षकों ने खूब सराहा। मंच पर सीने से बाइक निकालना, सिर पर ट्यूबलाइट फोड़ना, तलवार बाजी सहित कई हैरतअंगेज करतब दिखा मौजूद दर्षकों को हैरानी में डाल दिया। दर्षक अपलक इनके करतबों को निहारते रहे। 

0 comments on “दिल ले गई कुडी गुजरात दी…Add yours →

Leave a Reply

Your email address will not be published.